साधनहीन मजदूर परिवार में चांदनी के रूप में खिला शिक्षा का कमल

साधनहीन मजदूर परिवार में चांदनी के रूप में खिला शिक्षा का कमल    रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी     जगम्मनपुर, जालौन : शिक्षा उद्योग युग में मजदूरी करने वाले साधनहीन परिवार में 11 वर्षीय बालिका चांदनी चौधरी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने गांव व पिता को गौरवान्वित किया है ।      विकासखंड रामपुरा अंतर्गत ग्राम हमीरपुरा अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव है। शिक्षा के नाम पर यहां एक प्राथमिक विद्यालय है जिसमें कमल सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापक, रामाभिनंदन सहायक अध्यापक , मूलचंद शिक्षामित्र के रूप में शिक्षण कार्य कर रहे हैं । मजदूर व अशिक्षित बाहुल्य गांव में बच्चों व उनके अभिभावकों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करके ज्ञान की मुख्यधारा तक ला पाना बेहद कठिन कार्य था लेकिन समाज के बदलते परिवेश में अब युवा अध्यापक एवं जागरूक माता-पिता किसी भी तरह अपनी संतानों को शिक्षित करना चाह रहे हैं, परिणाम स्वरूप ग्राम हमीरपुरा (जगम्मनपुर) निवासी मंगल सिंह चौधरी व उनकी सुशिक्षित पत्नी ने अपनी बच्ची चांदनी को गांव के प्राथमिक विद्यालय हमीरपुरा में ही दाखिला दिला कर मजदूरी के बाद समय बचने पर स्वयं घर में उसे पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए मदद की परिणाम स्वरूप केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 में चांदनी चौधरी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कक्षा 6 में प्रवेश प्राप्त कर लिया है । अपनी पुत्री चांदनी की सफलता से जहां माता-पिता प्रसन्न है वही हमीरपुरा विद्यालय के शिक्षक भी हर्षित हैं । खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश अवस्थी ने छात्रा चांदनी चौधरी को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि चांदनी ने मुझे व हमारे शिक्षकों तथा अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया है। भाजपा रामपुरा मंडल अध्यक्ष प्रमोद कठेरिया मंडल प्रभारी डॉ शिवनाथ सिंह (वावली) ने हमीरपुरा विद्यालय पहुंचकर छात्रा चांदनी चौधरी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए पिता मंगल सिंह को बधाई दी।

साधनहीन मजदूर परिवार में चांदनी के रूप में खिला शिक्षा का कमल


रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी


 जगम्मनपुर, जालौन : शिक्षा उद्योग युग में मजदूरी करने वाले साधनहीन परिवार में 11 वर्षीय बालिका चांदनी चौधरी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने गांव व पिता को गौरवान्वित किया है ।

    विकासखंड रामपुरा अंतर्गत ग्राम हमीरपुरा अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव है। शिक्षा के नाम पर यहां एक प्राथमिक विद्यालय है जिसमें कमल सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापक, रामाभिनंदन सहायक अध्यापक , मूलचंद शिक्षामित्र के रूप में शिक्षण कार्य कर रहे हैं । मजदूर व अशिक्षित बाहुल्य गांव में बच्चों व उनके अभिभावकों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करके ज्ञान की मुख्यधारा तक ला पाना बेहद कठिन कार्य था लेकिन समाज के बदलते परिवेश में अब युवा अध्यापक एवं जागरूक माता-पिता किसी भी तरह अपनी संतानों को शिक्षित करना चाह रहे हैं, परिणाम स्वरूप ग्राम हमीरपुरा (जगम्मनपुर) निवासी मंगल सिंह चौधरी व उनकी सुशिक्षित पत्नी ने अपनी बच्ची चांदनी को गांव के प्राथमिक विद्यालय हमीरपुरा में ही दाखिला दिला कर मजदूरी के बाद समय बचने पर स्वयं घर में उसे पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए मदद की परिणाम स्वरूप केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 में चांदनी चौधरी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कक्षा 6 में प्रवेश प्राप्त कर लिया है । अपनी पुत्री चांदनी की सफलता से जहां माता-पिता प्रसन्न है वही हमीरपुरा विद्यालय के शिक्षक भी हर्षित हैं । खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश अवस्थी ने छात्रा चांदनी चौधरी को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि चांदनी ने मुझे व हमारे शिक्षकों तथा अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया है। भाजपा रामपुरा मंडल अध्यक्ष प्रमोद कठेरिया मंडल प्रभारी डॉ शिवनाथ सिंह (वावली) ने हमीरपुरा विद्यालय पहुंचकर छात्रा चांदनी चौधरी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए पिता मंगल सिंह को बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS