रामपुरा : काफी मशक्कत के बाद भी नहीं मिला नदी में डूबे लालू का शव

काफी मशक्कत के बाद भी नहीं मिला नदी में डूबे लालू का शव  रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी  रामपुरा, जालौन : दो दिन पूर्व पहूज नदी में डूब कर लापता हुए लालू का शव काफी मशक्कत के बाद भी नहीं मिला ।  रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम मल्लाहनपुरा निवासी लालू उम्र 40 वर्ष पुत्र बाला प्रसाद निषाद गत दिनांक 13 अक्टूबर गुरुवार को अपने गांव के रामपाल निषाद उम्र लगभग 80 वर्ष का निधन हो जाने के बाद उनके अंतिम संस्कार हेतु शव यात्रा में शामिल हो पहूज नदी पर गए थे। रामपाल के अंतिम संस्कार के बाद सभी ग्राम वासियों के साथ लालू भी पहूज नदी में स्नान करने लगे। तेज बहाव एवं पानी में तैरना न जान पाने के कारण वह पानी में डूबने लगे, ग्रामीणों के काफी प्रयास के बावजूद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका । घटना की सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दी गई , थानाध्यक्ष रामपुरा ने मौके पर जाकर जाल डलवा कर लालू को खोजने का प्रयास किया । आज शनिवार के भी थानाध्यक्ष रामपुरा राजीव कुमार वैस ने पुलिस एवं पीएसी के संयुक्त प्रयास एवं गोताखोरों की मदद से नदी में डूवे लालू को खोजने का प्रयास किया लेकिन काफी मशक्कत के बाद आज भी निराशा हाथ लगी।
काफी मशक्कत के बाद भी नहीं मिला नदी में डूबे लालू का शव  रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी  रामपुरा, जालौन : दो दिन पूर्व पहूज नदी में डूब कर लापता हुए लालू का शव काफी मशक्कत के बाद भी नहीं मिला ।  रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम मल्लाहनपुरा निवासी लालू उम्र 40 वर्ष पुत्र बाला प्रसाद निषाद गत दिनांक 13 अक्टूबर गुरुवार को अपने गांव के रामपाल निषाद उम्र लगभग 80 वर्ष का निधन हो जाने के बाद उनके अंतिम संस्कार हेतु शव यात्रा में शामिल हो पहूज नदी पर गए थे। रामपाल के अंतिम संस्कार के बाद सभी ग्राम वासियों के साथ लालू भी पहूज नदी में स्नान करने लगे। तेज बहाव एवं पानी में तैरना न जान पाने के कारण वह पानी में डूबने लगे, ग्रामीणों के काफी प्रयास के बावजूद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका । घटना की सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दी गई , थानाध्यक्ष रामपुरा ने मौके पर जाकर जाल डलवा कर लालू को खोजने का प्रयास किया । आज शनिवार के भी थानाध्यक्ष रामपुरा राजीव कुमार वैस ने पुलिस एवं पीएसी के संयुक्त प्रयास एवं गोताखोरों की मदद से नदी में डूवे लालू को खोजने का प्रयास किया लेकिन काफी मशक्कत के बाद आज भी निराशा हाथ लगी।
काफी मशक्कत के बाद भी नहीं मिला नदी में डूबे लालू का शव  रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी  रामपुरा, जालौन : दो दिन पूर्व पहूज नदी में डूब कर लापता हुए लालू का शव काफी मशक्कत के बाद भी नहीं मिला ।  रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम मल्लाहनपुरा निवासी लालू उम्र 40 वर्ष पुत्र बाला प्रसाद निषाद गत दिनांक 13 अक्टूबर गुरुवार को अपने गांव के रामपाल निषाद उम्र लगभग 80 वर्ष का निधन हो जाने के बाद उनके अंतिम संस्कार हेतु शव यात्रा में शामिल हो पहूज नदी पर गए थे। रामपाल के अंतिम संस्कार के बाद सभी ग्राम वासियों के साथ लालू भी पहूज नदी में स्नान करने लगे। तेज बहाव एवं पानी में तैरना न जान पाने के कारण वह पानी में डूबने लगे, ग्रामीणों के काफी प्रयास के बावजूद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका । घटना की सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दी गई , थानाध्यक्ष रामपुरा ने मौके पर जाकर जाल डलवा कर लालू को खोजने का प्रयास किया । आज शनिवार के भी थानाध्यक्ष रामपुरा राजीव कुमार वैस ने पुलिस एवं पीएसी के संयुक्त प्रयास एवं गोताखोरों की मदद से नदी में डूवे लालू को खोजने का प्रयास किया लेकिन काफी मशक्कत के बाद आज भी निराशा हाथ लगी।

काफी मशक्कत के बाद भी नहीं मिला नदी में डूबे लालू का शव

रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी

रामपुरा, जालौन : दो दिन पूर्व पहूज नदी में डूब कर लापता हुए लालू का शव काफी मशक्कत के बाद भी नहीं मिला ।

रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम मल्लाहनपुरा निवासी लालू उम्र 40 वर्ष पुत्र बाला प्रसाद निषाद गत दिनांक 13 अक्टूबर गुरुवार को अपने गांव के रामपाल निषाद उम्र लगभग 80 वर्ष का निधन हो जाने के बाद उनके अंतिम संस्कार हेतु शव यात्रा में शामिल हो पहूज नदी पर गए थे। रामपाल के अंतिम संस्कार के बाद सभी ग्राम वासियों के साथ लालू भी पहूज नदी में स्नान करने लगे। तेज बहाव एवं पानी में तैरना न जान पाने के कारण वह पानी में डूबने लगे, ग्रामीणों के काफी प्रयास के बावजूद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका । घटना की सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दी गई , थानाध्यक्ष रामपुरा ने मौके पर जाकर जाल डलवा कर लालू को खोजने का प्रयास किया । आज शनिवार के भी थानाध्यक्ष रामपुरा राजीव कुमार वैस ने पुलिस एवं पीएसी के संयुक्त प्रयास एवं गोताखोरों की मदद से नदी में डूवे लालू को खोजने का प्रयास किया लेकिन काफी मशक्कत के बाद आज भी निराशा हाथ लगी।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS