जालौन : गंदगी और मच्छरों से फैलते है संचारी रोग, करें बचाव : विधायक

जालौन : गंदगी और मच्छरों से फैलते है संचारी रोग, करें बचाव : विधायक  संचारी रोग दस्तक अभियान का शुभारंभ, जिले भर में चलेगा अभियान  जिला अस्पताल से निकाली गयी जागरूकता रैली     जालौन : जिले में संचारी रोग एवं दस्तक अभियान शुक्रवार से शुरु हो गया। अभियान के शुभारंभ पर जिला अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई। इसे सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक ने कहा कि संचारी रोग गंदगी और मच्छरों से फैलते है। ऐसे में बचाव के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं। जुलाई माह में विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा। इस अभियान के दौरान संचारी और मच्छर जनित बीमारियों पर वार होगा।     मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनडी शर्मा ने बताया कि 1 से 31 जुलाई तक संचारी रोग अभियान चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों के घरों में जाकर बीमार लोगों के बारे में जानकारी लेंगी और 12 साल के अधिक आयु के जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है, उन्हें टीकाकरण के लिए भी प्रेरित करेगी।  नोडल अधिकारी झांसी मंडल संचारी रोग डा. एसएस व्यास ने बताया कि इस समय मच्छरों के प्रजनन का मौसम है। ऐसे में सावधानी बरतनी चाहिए। दूषित खानपान से बचाव करें। सादा, ताजा और पौष्टिक भोजन करें।  संचारी रोग नियंत्रण अभियान में वैसे तो एक दर्जन विभागों को जिम्मेदारी दी गई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग को इसका नोडल विभाग बनाया गया है। इसलिए इस विभाग का विशेष दायित्व बढ़ जाता है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग आदि विभागों की ड्यूटी लगा दी गई है। अभियान के दौरान बुखार, टीबी, कोविड आदि लक्षणों वाले व्यक्ति के बारे में घर घर जाकर पूछताछ की जाएगी। लक्षण मिलने पर उन्हें चिह्नित कर उन्हें अस्पताल भिजवाने का काम करेगी। लक्षण मिलने वाले व्यक्ति का पूरा नाम पता और मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण एनएम के माध्यम से ब्लाक मुख्यालय तक भेजा जाएगा। वेक्टर बोर्न डिजीज के नोडल अधिकारी डा. एसडी चौधरी  बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायतविकास पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजनविभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, सूचना और उद्यान विभाग की सहभागिता रहेगी। सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है।    इस मौके पर जिला अस्पताल के सीएमएस डा. अविनेश कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी डा. जीएस स्वर्णकार, डा. जितेंद्र कुमार, डीसीपीएम डा. धर्मेंद्र, आरपी विश्वकर्मा, सीडीपीओ विमलेश आर्या के अलावा आशा वर्कर और स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
जालौन : गंदगी और मच्छरों से फैलते है संचारी रोग, करें बचाव : विधायक  संचारी रोग दस्तक अभियान का शुभारंभ, जिले भर में चलेगा अभियान  जिला अस्पताल से निकाली गयी जागरूकता रैली     जालौन : जिले में संचारी रोग एवं दस्तक अभियान शुक्रवार से शुरु हो गया। अभियान के शुभारंभ पर जिला अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई। इसे सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक ने कहा कि संचारी रोग गंदगी और मच्छरों से फैलते है। ऐसे में बचाव के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं। जुलाई माह में विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा। इस अभियान के दौरान संचारी और मच्छर जनित बीमारियों पर वार होगा।     मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनडी शर्मा ने बताया कि 1 से 31 जुलाई तक संचारी रोग अभियान चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों के घरों में जाकर बीमार लोगों के बारे में जानकारी लेंगी और 12 साल के अधिक आयु के जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है, उन्हें टीकाकरण के लिए भी प्रेरित करेगी।  नोडल अधिकारी झांसी मंडल संचारी रोग डा. एसएस व्यास ने बताया कि इस समय मच्छरों के प्रजनन का मौसम है। ऐसे में सावधानी बरतनी चाहिए। दूषित खानपान से बचाव करें। सादा, ताजा और पौष्टिक भोजन करें।  संचारी रोग नियंत्रण अभियान में वैसे तो एक दर्जन विभागों को जिम्मेदारी दी गई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग को इसका नोडल विभाग बनाया गया है। इसलिए इस विभाग का विशेष दायित्व बढ़ जाता है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग आदि विभागों की ड्यूटी लगा दी गई है। अभियान के दौरान बुखार, टीबी, कोविड आदि लक्षणों वाले व्यक्ति के बारे में घर घर जाकर पूछताछ की जाएगी। लक्षण मिलने पर उन्हें चिह्नित कर उन्हें अस्पताल भिजवाने का काम करेगी। लक्षण मिलने वाले व्यक्ति का पूरा नाम पता और मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण एनएम के माध्यम से ब्लाक मुख्यालय तक भेजा जाएगा। वेक्टर बोर्न डिजीज के नोडल अधिकारी डा. एसडी चौधरी  बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायतविकास पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजनविभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, सूचना और उद्यान विभाग की सहभागिता रहेगी। सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है।    इस मौके पर जिला अस्पताल के सीएमएस डा. अविनेश कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी डा. जीएस स्वर्णकार, डा. जितेंद्र कुमार, डीसीपीएम डा. धर्मेंद्र, आरपी विश्वकर्मा, सीडीपीओ विमलेश आर्या के अलावा आशा वर्कर और स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

जालौन : गंदगी और मच्छरों से फैलते है संचारी रोग, करें बचाव : विधायक

संचारी रोग दस्तक अभियान का शुभारंभ, जिले भर में चलेगा अभियान

जिला अस्पताल से निकाली गयी जागरूकता रैली 


जालौन : जिले में संचारी रोग एवं दस्तक अभियान शुक्रवार से शुरु हो गया। अभियान के शुभारंभ पर जिला अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई। इसे सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक ने कहा कि संचारी रोग गंदगी और मच्छरों से फैलते है। ऐसे में बचाव के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं। जुलाई माह में विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा। इस अभियान के दौरान संचारी और मच्छर जनित बीमारियों पर वार होगा। 


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनडी शर्मा ने बताया कि 1 से 31 जुलाई तक संचारी रोग अभियान चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों के घरों में जाकर बीमार लोगों के बारे में जानकारी लेंगी और 12 साल के अधिक आयु के जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है, उन्हें टीकाकरण के लिए भी प्रेरित करेगी।  नोडल अधिकारी झांसी मंडल संचारी रोग डा. एसएस व्यास ने बताया कि इस समय मच्छरों के प्रजनन का मौसम है। ऐसे में सावधानी बरतनी चाहिए। दूषित खानपान से बचाव करें। सादा, ताजा और पौष्टिक भोजन करें।  संचारी रोग नियंत्रण अभियान में वैसे तो एक दर्जन विभागों को जिम्मेदारी दी गई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग को इसका नोडल विभाग बनाया गया है। इसलिए इस विभाग का विशेष दायित्व बढ़ जाता है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग आदि विभागों की ड्यूटी लगा दी गई है। अभियान के दौरान बुखार, टीबी, कोविड आदि लक्षणों वाले व्यक्ति के बारे में घर घर जाकर पूछताछ की जाएगी। लक्षण मिलने पर उन्हें चिह्नित कर उन्हें अस्पताल भिजवाने का काम करेगी। लक्षण मिलने वाले व्यक्ति का पूरा नाम पता और मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण एनएम के माध्यम से ब्लाक मुख्यालय तक भेजा जाएगा। वेक्टर बोर्न डिजीज के नोडल अधिकारी डा. एसडी चौधरी  बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायतविकास पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजनविभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, सूचना और उद्यान विभाग की सहभागिता रहेगी। सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है।


इस मौके पर जिला अस्पताल के सीएमएस डा. अविनेश कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी डा. जीएस स्वर्णकार, डा. जितेंद्र कुमार, डीसीपीएम डा. धर्मेंद्र, आरपी विश्वकर्मा, सीडीपीओ विमलेश आर्या के अलावा आशा वर्कर और स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS