उरई : दयानंद वैदिक कॉलेज में थायराइड दिवस कार्यक्रम एवं सड़क सुरक्षा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
जालौन, उरई : विश्व थायराइड दिवस के अवसर पर दयानंद वैदिक कॉलेज उरई के मनोविज्ञान विभाग द्वारा थायराइड जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया आयोजन का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया l थायराइड जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर रिचा दुबे ने विद्यार्थियों को थायराइड के बारे में वैज्ञानिक एवं व्यावहारिक रूप से महत्वपूर्ण जानकारी दी साथ ही थायराइड से बचने के उपाय के रूप में भोजन के दौरान खाने में धनिया के पत्ती का इस्तेमाल करने की बात कही l उन्होंने बताया कि 30 वर्ष की उम्र के बाद थायराइड की जांच सभी को एक बार अवश्य करानी चाहिए l बाल झड़ना या शरीर में थकावट रहना , वजन का बढ़ना या घटना थायराइड रोग की पहचान है l कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यार्थियों ने डॉक्टर रिचा दुबे से अपनी आशंकाओं का समाधान भी प्राप्त किया l कार्यक्रम के अगले चरण में दयानंद वैदिक कॉलेज में चल रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के क्रम में आज निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं एवं रोवर्स रेंजर्स के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया l कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. माधुरी रावत ने डॉक्टर रिचा दुबे का धन्यवाद ज्ञापित किया l कार्यक्रम के इस अवसर पर महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के डॉ गिरीश श्रीवास्तव, भूगोल विभाग के डॉ गौरव यादव, राजनीति विभाग के डॉ नमो नारायण, एम एड से डॉ सुरेंद्र यादव ,संस्कृत विभाग के डॉ सर्वेश शांडिल्य आदि प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहेl