जालौन : मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण सोमवार से शुरू होगा

जालौन : मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण सोमवार से शुरू होगा

छूटे हुए बच्चों और गर्भवती का होगा टीकाकरण, टीमें बनाकर जिम्मेदारियां सौंपीं


जालौन : मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण चार अप्रैल से शुरू होगा। इसमें छूटे हुए बच्चों और गर्भवती का संपूर्ण टीकाकरण किया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। माइक्रोप्लान के तहत ब्लाकवार टीमें बनाकर जिम्मेदारियां सौंप दी गई है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। शासन के निर्देश पर मिशन इंद्रधनुष के माध्यम से संपूर्ण टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पहला चरण 7 मार्च से 15 मार्च तक आयोजित किया गया था। इस चरण में लक्ष्य से ज्यादा उपलब्धि हासिल की गई है। 


उन्होंने बताया कि पहले चरण में 526 जगह टीकाकरण किया जाने का लक्ष्य था लेकिन इसे बढ़ाकर 1712 जगह टीकाकरण किया गया। जो लक्ष्य से 325 प्रतिशत अधिक था। इसी तरह 1616 बच्चों का टीकाकरण किया जाना था। लेकिन अभियान में 6752 बच्चों का टीकाकरण किया गया। जो लक्ष्य का 417.82 प्रतिशत था। इसी तरह 363 गर्भवती का टीकाकरण किया जाना था लेकिन 1858 गर्भवती का टीकाकरण किया गया। 


जो लक्ष्य का 511.85 प्रतिशत अधिक था। उन्होंने बताया कि अब दूसरा चरण चार अप्रैल से 10 अप्रैल कुल सात कार्यदिवस में आयोजित किया जाएगा। यह सभी नौ ब्लाक और जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा। इसके लिए 1179 सत्र (बूथ) आयोजित किए जाएंगे। जिसमें 3780 बच्चों और 721 गर्भवती का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीमों को निर्देशित किया गया है कि अपना काम जिम्मेदारी से करें।


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत बीसीजी, पोलियो, हैपेटाइटिस बी, पेंटावेलेंट, एफआईपीवी, आरवीवी, रोटा वायरस, विटामिन ए, एमआर (मीजिल्स रुबैला) जैसे सात प्रकार के टीके लगाए जाएंगे।


अपर शोध अधिकारी आरपी विश्वकर्मा ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। पहला चरण मार्च में हो चुका है। दूसरा चरण 4 अप्रैल से होगा। जबकि तीसरा चरण मई महीने में 2 मई से 8 मई तक आयोजित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS