जालौन : कोविड टीकाकरण के लिए बेहतर कार्य करने वाले सम्मानित
सम्मान
सम्मानित होने वालों में जिला व ब्लॉक स्तर अधिकारी, कर्मचारी शामिल
जिलाधिकारी ने जल्द शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के दिए निर्देश
जालौन : कोविड टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान में अच्छा कार्य करने वालों को जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन ने सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लाक स्तरीय अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय चिकित्साधिकारियों के साथ एएनएम और आशा कर्मचारी भी शामिल हैं। जिले में पहली डोज करीब 99 फीसदी लाभार्थियों को लगाई जा चुकी है और दूसरी डोज भी करीब 65 फीसदी लोगों को लगाई जा चुकी है।
टीकाकरण में अच्छे काम के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.डी शर्मा की मौजूदगी में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. वीरेन्द्र सिह, सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव प्रभाकर, नोडल अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द्र यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल. जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, जिला पंचायती राज अधिकारी अवधेश सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कदौरा के अधीक्षक डॉ. अशोक चक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच के अधीक्षक डॉ. आरके शुक्ला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ के डॉ. रामेन्द्र पचौरी , डकोर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. इदरीश, छिरिया सलेमपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित कुमार , बाबई पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीर प्रताप सिंह, कुठौंद के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अरुण तिवारी के अलावा एएनएम प्रिया पटेल, सुनीता शर्मा, डौली पटेल, मालती गोस्वामी, ज्योति गोयल, कान्ति देवी, रामनन्दनी, सुबोधनी, अनीता देवी, चंचल कुमार , रमन चौधरी, अर्चना पाल शशि तिवारी, आशा कठेरिया तथा आशा बहू राजकुमारी निरंजना, अनुसुईया, ममता,सरोज पाल, नीलम, पूनम वर्मा, गाता, रुब्बा, सुमन, रीता व्यास, शीला को टीकाकरण कार्य एवं रिपोर्टिग कार्य में लगे कर्मचारियों को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त खण्ड विकास अधिकारी डकोर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक. महेवा ब्रजकिशोर कुशवाहा, माधौगढ़ के बीडीओ दीपक यादव, कदौरा बीडीओ अश्वनी कुमार सिंह, जालौन बीडीओ ओमप्रकाश द्विदेवी को भी प्रशस्तिपत्र देकर टीकाकरण कार्य में उत्कृष्ट सहयोग के लिए सम्मानित किया। डी.एम ने सभी सम्मानित स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को जल्द पूरा करें।
जिलाधिकारी ने आयुष्मान योजना में शामिल दो अस्पतालो को दिया प्रशस्ति पत्र
गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम समारोह में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आयुष्मान भारत योजना में शामिल दो अस्पतालों को उनके उत्कृष्ट कार्य और सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया। वर्ष 2021 में सबसे अधिक लाभार्थियों को उपचार की सुविधा दिलाने के लिए चयनित किया गया था। राजकीय अस्पताल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नदीगांव और निजी अस्पताल में कान्हा हॉस्पिटल ने सबसे अधिक मरीज़ों का पंजीकरण किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा ने बताया कि नदीगांव स्वाथ्य केंद्र में सबसे अधिक विभिन्न मेडिकल पैकेज के अंतर्गत लाभार्थियों का उपचार किया गया। जबकि कान्हा हॉस्पिटल में डायलिसिस की सुविधा योजना के लाभार्थी मरीज़ों के निशुल्क उपलब्ध करवाया गया। जिलाधिकारी ने दोनों अस्पतालों को सम्मानित किया।