जालौन : मंडल की पहली पीएचसी, आयुष्मान योजना में शामिल

जालौन : मंडल की पहली पीएचसी, आयुष्मान योजना में शामिल    जालौन : मंडल का पहला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कुठौंद अब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल कर लिया गया है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एनडी शर्मा ने दी है।     मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जनपद में कुल 16 अस्पताल सूचीबद्ध हैं। इसमें 11 राजकीय और 6 निजी चिकित्सालय हैं। यहां आयुष्मान योजना के सभी लाभार्थी को उपचार की निःशुल्क सुविधा दी जा रही है।    आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत एक और राजकीय अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कुठौंद को पंजीकृत कर लिया गया है। अब जनपद में कुल 16 अस्पताल योजना में शामिल हैं जहां आयुष्मान योजना के सभी लाभार्थी को उपचार की निशुल्क सुविधा दी जाएगी, जिसमें 11 राजकीय और 6 निजी चिकित्सालय हैं। झांसी मंडल के अन्य जनपदों में झांसी में कुल 33 अस्पताल इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं जिसमें 13 राजकीय अस्पताल और 18 निजी अस्पताल हैं और 2 अस्पताल भारत सरकार के अधीन है। जबकि ललितपुर में कुल 14 अस्पताल आयुष्मान योजना के अंतर्गत पंजीकृत है जिसमें 7 निजी अस्पताल और 7 शासकीय अस्पताल है।    मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 3170 अस्पताल आयुष्मान योजना के अंतर्गत पंजीकृत है। जिसमें 1056 राजकीय चिकित्सालय एवं 2051 निजी चिकित्सालय है एवं शेष 63 अस्पताल भारत सरकार के अधीन चिकित्सालय हैं। जनपद में कुठौंद पीएचसी पंजीकृत होने के बाद मरीज़ों को उपचार की सुविधा सुलभ हो सकेगी।     आयुष्मान भारत योजना के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर (डीपीसी) डॉ आशीष कुमार झा ने बताया की विकासखंड कुठौंद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने की वजह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को योजनांतर्गत सम्मिलित करने की प्रक्रिया जिलाधिकारी के अनुमोदन बाद किया गया। अब शीघ्र ही डकोर विकासखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डकोर को भी योजना से जोड़ने का काम शुरू कर दिया जाएगा। अब तक कुल 11 राजकीय और 5 निजी अस्पताल इस योजना में सम्मिलित हो चुके हैं। दो अन्य निजी अस्पताल पंजीकरण की प्रक्रिया में है। वर्तमान में जनपद में कुल 16 अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं। शासकीय चिकित्सालयों में राजकीय मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, जिला महिला चिकित्सालय, एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी, कदौरा, कोंच, जालौन, माधौगढ़, रामपुरा और नदीगांव के साथ साथ पीएचसी कुठौंद है। जबकि निजी चिकित्सालय में उरई स्थित नेत्र ज्योति अस्पताल, कान्हा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, सिंह हेल्थकेयर और कालपी स्थित किलकारी मेडिकल सेंटर एवं नारायण नेत्रालय प्रमुख हैं। इन सभी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से निशुल्क इलाज संभव है। इन अस्पतालों में आयुष्मान मित्र भी नियुक्त हैं।    गणतंत्र दिवस पर सीएचसी नदीगांव और कान्हा हॉस्पिटल को किया जाएगा पुरस्कृत    आयुष्मान भारत योजना में सबसे अधिक लाभर्थियों को उपचार की सुविधा दिलाने के लिए 2 अस्पतालो को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ आशीष ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय में गत वर्ष सबसे अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नदीगांव और निजी अस्पतालों में कान्हा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने सबसे अधिक मरीजो का पंजीकरण किया है। गत वर्ष सीएचसी नदीगांव में कुल 122 मरीज़ों का उपचार योजनांतर्गत किया गया था।     जनपद के कुल 11,543 मरीज़ों का हुआ है उपचार    अब तक कुल 11543 मरीज़ों का योजना में उपचार हुआ है। प्रदेश के निजी अस्पतालो में 7253, जबकि राजकीय चिकित्सालयों में 3913 का उपचार अभी तक निशुल्क हुआ है। डॉ आशीष ने बताया कि जिले के 55 प्रतिशत परिवारों तक आयुष्मान कार्ड पहुंच चुका है। अब तक जनपद में 157031 आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। जबकि 58186 परिवारों में कम से कम एक आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। जनपद में कुल 105042 लाभार्थी परिवार आयुष्मान योजना में सम्मिलित हैं।

जालौन : मंडल की पहली पीएचसी, आयुष्मान योजना में शामिल


जालौन : मंडल का पहला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कुठौंद अब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल कर लिया गया है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एनडी शर्मा ने दी है। 


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जनपद में कुल 16 अस्पताल सूचीबद्ध हैं। इसमें 11 राजकीय और 6 निजी चिकित्सालय हैं। यहां आयुष्मान योजना के सभी लाभार्थी को उपचार की निःशुल्क सुविधा दी जा रही है।


आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत एक और राजकीय अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कुठौंद को पंजीकृत कर लिया गया है। अब जनपद में कुल 16 अस्पताल योजना में शामिल हैं जहां आयुष्मान योजना के सभी लाभार्थी को उपचार की निशुल्क सुविधा दी जाएगी, जिसमें 11 राजकीय और 6 निजी चिकित्सालय हैं। झांसी मंडल के अन्य जनपदों में झांसी में कुल 33 अस्पताल इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं जिसमें 13 राजकीय अस्पताल और 18 निजी अस्पताल हैं और 2 अस्पताल भारत सरकार के अधीन है। जबकि ललितपुर में कुल 14 अस्पताल आयुष्मान योजना के अंतर्गत पंजीकृत है जिसमें 7 निजी अस्पताल और 7 शासकीय अस्पताल है।


मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 3170 अस्पताल आयुष्मान योजना के अंतर्गत पंजीकृत है। जिसमें 1056 राजकीय चिकित्सालय एवं 2051 निजी चिकित्सालय है एवं शेष 63 अस्पताल भारत सरकार के अधीन चिकित्सालय हैं। जनपद में कुठौंद पीएचसी पंजीकृत होने के बाद मरीज़ों को उपचार की सुविधा सुलभ हो सकेगी। 


आयुष्मान भारत योजना के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर (डीपीसी) डॉ आशीष कुमार झा ने बताया की विकासखंड कुठौंद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने की वजह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को योजनांतर्गत सम्मिलित करने की प्रक्रिया जिलाधिकारी के अनुमोदन बाद किया गया। अब शीघ्र ही डकोर विकासखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डकोर को भी योजना से जोड़ने का काम शुरू कर दिया जाएगा। अब तक कुल 11 राजकीय और 5 निजी अस्पताल इस योजना में सम्मिलित हो चुके हैं। दो अन्य निजी अस्पताल पंजीकरण की प्रक्रिया में है। वर्तमान में जनपद में कुल 16 अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं। शासकीय चिकित्सालयों में राजकीय मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, जिला महिला चिकित्सालय, एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी, कदौरा, कोंच, जालौन, माधौगढ़, रामपुरा और नदीगांव के साथ साथ पीएचसी कुठौंद है। जबकि निजी चिकित्सालय में उरई स्थित नेत्र ज्योति अस्पताल, कान्हा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, सिंह हेल्थकेयर और कालपी स्थित किलकारी मेडिकल सेंटर एवं नारायण नेत्रालय प्रमुख हैं। इन सभी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से निशुल्क इलाज संभव है। इन अस्पतालों में आयुष्मान मित्र भी नियुक्त हैं।


गणतंत्र दिवस पर सीएचसी नदीगांव और कान्हा हॉस्पिटल को किया जाएगा पुरस्कृत


आयुष्मान भारत योजना में सबसे अधिक लाभर्थियों को उपचार की सुविधा दिलाने के लिए 2 अस्पतालो को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ आशीष ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय में गत वर्ष सबसे अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नदीगांव और निजी अस्पतालों में कान्हा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने सबसे अधिक मरीजो का पंजीकरण किया है। गत वर्ष सीएचसी नदीगांव में कुल 122 मरीज़ों का उपचार योजनांतर्गत किया गया था। 


जनपद के कुल 11,543 मरीज़ों का हुआ है उपचार


अब तक कुल 11543 मरीज़ों का योजना में उपचार हुआ है। प्रदेश के निजी अस्पतालो में 7253, जबकि राजकीय चिकित्सालयों में 3913 का उपचार अभी तक निशुल्क हुआ है। डॉ आशीष ने बताया कि जिले के 55 प्रतिशत परिवारों तक आयुष्मान कार्ड पहुंच चुका है। अब तक जनपद में 157031 आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। जबकि 58186 परिवारों में कम से कम एक आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। जनपद में कुल 105042 लाभार्थी परिवार आयुष्मान योजना में सम्मिलित हैं।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS