ग्रामीण विकास मंत्रालय ने एमओआरडी के सचिव की फर्जी ईमेल आईडी के संबंध में चेतावनी जारी की

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने एमओआरडी के सचिव की फर्जी ईमेल आईडी के संबंध में चेतावनी जारी की

यह जानकारी संज्ञान में लाई गई है कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के ग्रामीण विकास विभाग (डीओआरडी) में सचिव श्री नागेंद्र नाथ सिन्हा की फर्जी ईमेल आईडी secyrd.nagendranath@gmail.comबनाई गई है और डीओआरडी के कई हितधारकों को धोखा देने वाले ईमेल भेजे गए हैं।

इस फर्जी आईडी से दीनदयाल उपाध्याय- ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के तहत एक परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी- डेटाप्रो कंप्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड की परियोजनाओं को बंद करने के संबंध में एक विशेष ईमेल भेजा गया है। इस फर्जी ईमेल को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा के फर्जी हस्ताक्षर (साइन ऑफ) के साथ विभिन्न राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और कौशल इकोसिस्टम के अन्य हितधारकों को भेजा गया है।

ग्रामीण विकास विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इस बीच यह कहा गया है कि चूंकि secyrd.nagendranath@gmail.com एक फर्जी ईमेल आईडी है, इसलिए इस आईडी के साथ किसी भी संचार की उपेक्षा की जानी चाहिए। इसके अलावा इस ईमेल आईडी की किसी भी छल संबंधित गतिविधि का भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री नागेंद्र नाथ सिन्हा से कोई संबंध नहीं है।

इससे आगे यह बताया गया है कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से कोई भी आधिकारिक संचार आधिकारिक माध्यमों और ईमेल डोमेन जैसे; gov.in या nic.in के जरिए किया जाता है। भारत सरकार के आधिकारिक डोमेन नामों के बाहर से आने वाले ईमेल की प्रामाणिकता के लिए उसकी जांच की जानी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS