जालौन : शिक्षा ही समाज और राष्ट्र को मजबूत करने का काम करती है : राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा

जालौन : शिक्षा ही समाज और राष्ट्र को मजबूत करने का काम करती है : राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा

उरई  (जालौन) : केंद्रीय लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा का महत्व लगातार बढ़ रहा है। शिक्षा ही समाज और राष्ट्र को मजबूत करने का काम करती है। सरकार भी शिक्षा नीति लागू कर नए सिरे से शिक्षा को रोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रही है। ऐसे में छात्र मन लगाकर पढ़ाई करें। पढ़ाई केवल नौकरी करने के लिए नहीं बल्कि नौकरी देने के लिए भी करें। जिस क्षेत्र में रूचि हो, पहले उसकी पढ़ाई करें और फिर उस क्षेत्र में काम करें। केवल सरकारी नौकरी के भरोसे न रहें। नौकरी के साथ अपना रोजगार शुरू करने का भी काम करें। आज तमाम कोचिंग सेंटर छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में स्टार ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट का शुभारंभ जिले के लिए अच्छी पहल है। इसमें पढ़कर छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।

केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा ने आज इलाहाबाद बैंक के पास स्टार ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।  इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अजहर कुरैशी ने कहा कि मेडिकल, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर, नर्सिंग, बीएड, टीईटी, आईटीआई आदि की तैयारी कराई जाएगी। जो अन्य संस्थाओं से बेहतर होगी। इस दौरान शिक्षाविद श्रवण कुमार द्विवेदी, विहिप गोरक्षा विभाग के प्रांतीय सह संयोजक ओमकार ठाकुर विक्की, हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री संतोष शाक्य, युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष राजा सिंह सेंगर, अजय महतेले, शरद शर्मा, जहीर कुरैशी आदि ने को​चिंग संचालकों की पहल पर उन्हें बधाई दी। संचालन मैनेजर अखिल साहू ने किया। इस दौरान संतोष माहेश्वरी, रोचन माहेश्वरी, रजनीश माहेश्वरी, दीपक, सुखराम, सूरज, राजकुमार, आकाश, गगन कुमार, मोहम्मद अली आदि मौजूद रहे। शिक्षक तरुण अरोरा ने सभी का आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS