जालौन : यातायात माह का भव्य शुभारंभ
रिपोर्ट - संजीव सिपौल्या
आज 1 नबम्बर 2021को यातायात माह के भव्य शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ धनश्याम अनुरागी सदर विधायक गौरीशंकर, कालपी विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन ,जिलाधिकारी महोदया श्री मती प्रियंका निरंजन पुलिस अधीक्षक महोदय रवि कुमार अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने शुभारंभ अवसर पर उपस्थित रहे। इस अवसर सदर विधायक गौरीशंकर ने जन सामान्य से अपील की कि हेलमेट लगाये यातायात नियमों का पालन अवश्य करें इससे आपकी एव आपके परिवार की सुरक्षा हैं । सरकार आपकी सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान प्रतिवर्ष चलाती हैं आप सभी सहयोग की अपील की और कहा कि इंअजय इटौरिया हमेशा समाज सेवा में एव उनकी टीम के साथ रक्तदान , मतदान , सड़क सुरक्षा हो या समाज मे कही भी दिक्कत हो पूरी टीम तन मन धन से सहयोग करती है इसके लिये पूरी टीम को वधाई देते हैं। विधायक कालपी नरेंद्र सिंह जादौन ने नेक इंसान वन लोगो की मदद करने एव शीत बेल्ट लगाने यातायत नियमो का पालन करने के लिए कहा। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी ने जिलाधिकारी एव पुलिस अधीक्षक की सराहना करते कहा कि कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि सभी यातायात नियमो का पालन करे एव जिला प्रशासन का सहयोग करे ।एआरटीओ सौरभ कुमार क्षेत्राधिकारी नगर श्री संतोष कुमार सिंह NCC से एवं यातायात प्रभारी अनिल कुमार सिंह सहित पूरी यातायात टीम उपस्थित रही । इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि यातायात माह में प्रतिवर्ष जिला प्रशासन लोगों को जागरूक कर यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करता । हम सभी से अनुरोध करते हैं कि यातायात नियमों का पालन कीजिये सुखमय जीवन का आनंद लीजिये।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय रवि कुमार जी ने नगर एवं जिले के सभी लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि यातायात नियमो का पालन करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं। यदि सड़को पर सुरक्षित जीवन पाना हैं तो यातायात के नियमो को खुल कर अपनाना है। एव अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि कोई भी व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करता है तो उसकी नियमानुसार कार्रवाई करते सिस्ट भाषा का प्रयोग करें । कार्यक्रम पूरी महीने चलने बाले कार्यक्रम की जानकारी श्री सौरभ कुमार Arto ने जागरुकता कार्यक्रम पूरे माह कर बाने के बारे में विस्तार से बताया। इसके लिये इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष इं अजय इटौरिया, लखन लाल चंदिया अध्यक्ष राजेश निगोतिया , डॉ सी पी गुप्ता ,लक्छ्मण बाबानी रेड क्रॉस सोसाइटी से सचिव युद्ध वीर कंनथारिया , शांति स्वरूप महेश्वरी श्रीमती शशि सिंह अलीम सर महावीर तरसोलिया कल्पना श्रीवास्तव एवं बस यूनियन से शालिग्राम शालिग्राम सहित सैकड़ों लोग, प्रिंट एव इलेक्ट्रॉनिक से पत्रकार बंधु उपस्थित रहे । इस अवसर पर एक स्कूल बच्चे अरसद जावेद ने सभी को यातायात नियमों पालन करने की अपील कार्यक्रम का कुशल संचालन इं अजय इटौरिया प्रबंधक एल्ड्रिच स्कूल ने करते हुए यातायात के स्लोगन से से जागरुक करते हुए लोगो को बधे रखा अन्त में प्रचार वाहन को पुलिस अधीक्षक एव जिला पंचायत अध्यक्ष ने झंडी दिखा कर रवाना किया।धन्यबाद CO संतोष कुमार ने किया इस कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी श्री नीलेश जी यातायात पुलिस से विनीत दुबे करन, सहित याता पुलिस की टीम मौजूद रही।