राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड द्वारा वाराणसी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के 5 वर्ष की अवधि के संचालन हेतु एम०ओ०यू० पर हस्ताक्षर किए गए

राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड द्वारा वाराणसी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के 5 वर्ष की अवधि के संचालन हेतु एम०ओ०यू० पर हस्ताक्षर किए गए

परियोजना से डेरी प्लांट की उपयोगिता बढ़ जायेगी जिससे संघ को अधिक से अधिक मुनाफा होगा

दुग्ध उत्पादकों के दूध उत्पादन खर्चों को कम करने और ग्राम स्तर पर निष्पक्ष व पारदर्शी दूध खरीद प्रणाली स्थापित करने मे मदद मिलेगी

नई कार्यप्रणाली का प्रभाव अन्य दुग्ध संघों पर भी पड़ेगा और वे स्वयं को वर्तमान बाजार और मांग के अनुसार विकसित कर सकेगें दुग्ध विकास मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी

लखनऊ : राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड द्वारा ‘‘डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट‘‘ के रूप मे वाराणसी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड उत्तर प्रदेश को 05 वर्ष की अवधि के  संचालन हेतु राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी), दुग्ध विकास विभाग, प्रादेशिक कॉपरेटिव डेरी फेडरेशन (पीसीडीएफ) लिमिटेड एवं वाराणसी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के मध्य ‘‘चतुष्पक्षीय एमओयू‘‘ पर हस्ताक्षर किए गए। यह कार्यक्रम आज यहां पीसीडीएफ कार्यालय में कैबिनेट मंत्री दुग्ध विकास, श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की वर्चुअली उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर दुग्ध विकास मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि डेरी फैडरेशन के सफल संचालन व प्रबंधन के अनुभव को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप वाराणसी एंव निकटवर्ती क्षेत्रों के दुग्ध उत्पादकों के हितार्थ दुग्ध संघ वाराणसी का संचालन एनडीडीबी को दिया जा रहा है। इससे डेरी प्लांट की उपयोगिता बढ़ जायेगी जिससे संघ को अधिक से अधिक मुनाफा होगा। साथ ही प्रदेश के दुग्ध किसानों को विकास करने के नए अवसर मिलेंगे। यह पहल दुग्ध उत्पादकों के दूध उत्पादन खर्चों को कम करने और ग्राम स्तर पर निष्पक्ष और पारदर्शी दूध खरीद प्रणाली स्थापित करने मे मदद करेगी। इसका प्रभाव अन्य दुग्ध संघों पर भी पड़ेगा और वे स्वयं को वर्तमान बाजार और मांग के अनुसार विकसित कर सकेगें। उन्होंनें कहा कि यह पायलट प्रोजेक्ट राज्य सरकार एंव पीसीडीएफ लिमिटेड द्वारा अन्य दुग्ध संघों में भी लागू किया जायेगा।

दुग्ध विकास मंत्री ने कहा कि यह परियोजना दूध उत्पादकों को उनके दूध की बिक्री के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी प्रणाली के माध्यम से संगठित बाजार तक पहुंच प्रदान करेगी और छोटे दूध उत्पादकों की आजीविका को मजबूत करने में योगदान देगी। इससे उपभोक्ताओं को प्रतिस्पर्धी मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण दूध और दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी तथा मूल्य श्रृंखला में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार पैदा होगा। इस परियोजना से आजीविका गतिविधि के रूप में डेयरी में संलग्न होने के माध्यम से आय के अवसरों में वृद्धि के साथ महिला सदस्यों के सशक्तिकरण होगा। 

प्रमुख सचिव दुग्ध विकास श्री सुधीर गर्ग ने कहा कि एनडीडीबी दुग्ध संघ के उपार्जन को मजबूत करने के लिए वाराणसी मण्डल एंव राज्य की अन्य दुग्ध उत्पादक कंपनियों से उपार्जित दुग्ध का संकलन किया जायेगा, जिससे दुग्ध उत्पादकों को बिचोलियों से बचाया जा सकेगा और दूध और दुग्ध उत्पादों के विपणन के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे का निर्माण करने में सहयोग मिलेगा। उन्होंनें कि यह परियोजना डेयरी संयंत्र के संचालन के लिए ऊर्जा बचाने और नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग के लिए स्थायी विकल्प प्रदान करेगी।

राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड, के अध्यक्ष श्री मीनेश शाह ने कहा कि इस समझौते से दूध की गुणवत्ता और दुधारू पशुओं की उत्पादकता में सुधार लाने के उद्देश्य से तकनीकी इनपुट और सलाहकार सेवाएं प्रदान करने, आपूर्ति श्रृंखला के सभी स्तरों पर खरीद से लेकर वितरण तक स्वच्छ दूध उत्पादन, अच्छी विनिर्माण प्रथाओं को लागू करने में सहायता मिलेगी।

कार्यंक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वर्चुअली श्री अतुल चतुर्वेदी, सचिव पशुपालन एवं डेयरी विभाग, भारत सरकार, एवं वर्षा जोशी संयुक्त सचिव पशुपालन एवं डेयरी विभाग, भारत सरकार सम्मिलित हुए। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के दुग्ध आयुक्त श्री शशिभूषण लाल सुशील, श्री रविशंकर गुप्ता, ईन्चार्ज प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ लिमिटेड तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS