एसटीएफ : वर्ष 2020 से रंगदारी, अपहरण एंव हत्या के मामलों में वांछित 50 हजार रूपये का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

एसटीएफ : वर्ष 2020 से रंगदारी, अपहरण एंव हत्या के मामलों में वांछित 50 हजार रूपये का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार ।

एस०टी०एफ०, उत्तर प्रदेश को जनपद सोनीपत व पानीपत ( हरियाणा ) के रंगदारी अपहरण व हत्या जैसे जघन्य अपराधों में वांछित चल रहे 50 हजार रूपये के ईनामी अपराधी नवीन उर्फ छोटू को थाना क्षेत्र नॉलेज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई । अभियुक्त का विवरणः नवीन उर्फ छोटू पुत्र प्रताप सिंह नि ० ग्राम भैंसवाल , थाना सदर गोहाना , सोनीपत , हरियाणा । 

बरामदगी : पल्सर मोटर साईकिल, 01 अदद पिस्टल 32 बोर, 2 अदद खोखा कारतूस 32 बोर, 3 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर, 1 अदद मोबाईल, 500 रूपये नगद, 

गिरफ्तारी का स्थान व समय : दिनांक 08.10.2021 स्थान : एल०जी० गोल चक्कर से शारदा गोल चक्कर की तरफ आईआईएमटी कट केपी 

थाना नॉलेज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर समयः - 02.30 बजे । एस०टी०एफ० उत्तर प्रदेश को विभिन्न क्षेत्रों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी । इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में श्री बृजेश कुमार सिंह , पुलिस उपाधीक्षक , एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के नेतृत्व में एस०टी०एफ० फील्ड इकाई , मेरठ में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया । अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक 08.10.2021 को ज्ञात हुआ कि वर्ष 2020 से रंगदारी एंव हत्या जैने जघन्य अपराधों में फरार अपराधी नवीन उर्फ छोटू जो थाना शहर गोहाना जनपद सोनीपत हरियाणा से रंगदारी व हत्या के मामलें में फरार चल रहा है । 

जिस पर रू0 50 हजार का पुरस्कार भी घोषित है , वह आज अपने किसी काम से दिल्ली की तरफ से परी चौक होते हुए सूरजपुर की ओर जाने वाला हैं । इस सूचना पर एसटीएफ टीम निरी 0 श्री सुनील कुमार के नेतृत्व में हे0का0 जयवर्धन , हे०का० जोशी राणा , हे०का० रकम सिंह , का ० विवेक पवार , का 0 रोमिश तोमर , का ० प्रदीप धनकड का ० आकाशदीप का ० विनय कुमार एवं कान्स ० विकास धामा की टीम गौतमबुद्धनगर पहुॅची तथा प्रभारी निरीक्षक नॉलेज पार्क , गौतमबुद्धनगर को इस सूचना से अवगत कराया गया , जिस पर उनके द्वारा एल ० जी ० गोल चक्कर पर चेकिंग की जाने लगी । कुछ ही देर बाद एक संदिग्ध व्यक्ति पल्सर मोटर साईकिल से परी चौक से सूरजपुर की तरफ गुजरा जिसको परी चौक पर रोकने का प्रयास किया गया , किन्तु वह व्यक्ति रुकने के बजाय तेजी से मोटर साईकिल को भगाने लगा , इस पर पुलिस टीम उसका पिछा करने लगी , जिस पर वह एल ० जी ० गोल चक्कर से मुड़कर शारदा गोल चक्कर की तरफ को जाने लगा । आगे रास्ता खराब होने के कारण वह व्यक्ति अपने मोटर साईकिल को आईआईएमटी कालेज की तरफ जाने वाले पगडंडी रास्ते की तरफ मुड़ा उसी दौरान मोटर साईकिल फिसल कर गिर गयी । बदमाश द्वारा अपने को घिरा देखकर मोटर साईकिल छोड अपने हाथ में लिये तमंचे पर पुलिस पर जाने से मारने की नीयत से 02 जिससे पुलिस टीम बाल - बाल बची । जिसे आवश्यक बल प्रयोग करते हुए समय करीब 02.30 बजे एल ० जी ० गोल चक्कर से शारदा गोल चक्कर की तरफ आईआईएमटी कट से वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त ने संक्षिप्त पूछताछ पर बताया कि मैने अपने भाई संदीप व दोस्तों के साथ मिलकर वर्ष 2007 में अपसी रंजिश के चलते गांव के राज सिंह की हत्या कर दी थी , जिसमें हम सभी जेल गये थे । इसके बाद वर्ष 2015 में मैं व मेरे भाई तथा दोस्त ने गोहाना में सिटी केबिल वाले भगत सिंह रंगदारी की मॉग की थी । इस मुकदमें में भी हम जेल गये थे । वर्ष 2015 में ही मैने अपने साथियों के साथ नाहरा गांव के मास्टर जो शराब का ठेकेदार था , का अपहरण कर 20 लाख की फिरौती मांगी गयी थी । वर्ष 2019 में मैने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने दोस्त प्रवीण उर्फ बिटटू की हत्या कर बदला लेने के लिए खतौली नहर पर रवि , सोनू और अक्षय को पानी में डूबो कर हत्या कर उनकी लाश को खतौली नहर में फेक दिया था । इसके बाद वर्ष 2020 में एलएलटी रिफाईनरी पानीपत के तीन अधिकारियों से अपहरण कर रंगदारी मांगी थी , जिसका मुकदमा थाना मतलौंडा पानीपत में दर्ज है , जिसमें मैं इधर - उधर छिपता घूम रहा हूँ । वर्ष 2020 मे ही मैने अपने हमारे गांव के पवन से हथियारों को लेकर मेरा उससे झगड़ा हो गया था । झगड़ा होने के बाद मैने अपने साथियों के साथ मिलकर पवन की गोली मारकर हत्या कर दी थी , जिसमें मेरे साथ जेल जा चुके हैं , परन्तु मैं अभी फरार चल रहा हूँ । माह अगस्त 2020 में अपने साथियों के साथ मिलकर संदीप नि ० मकडौली को रोहतक से उठाकर लाये थे , तथा थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर क्षेत्र में लाकर एक खेत में पानी में दुबोकर हत्या कर दी थी क्योकि उसने अमित सीए नि ० नजफगढ़ से उसके रिश्तेदारों की मौत का बदला लेने के लिए मुझे मरवाने हेतु पैसे ले रखे थे । वर्ष 2021 में मैने एक लड़की के माध्यम से रोहित नि ० भालौट , रोहतक को खेडा गाँव में किराये पर लिए डीडीए के पलेट पर बुलवाया था और वहाँ पर अपने साथियों के साथ मिलकर उसे पानी की बाल्टी में डूबोकर मार दिया था तथा टाटा टीयागो कार से थाना नॉलेज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर क्षेत्र में शव को फेक दिया था , जिसके संबंध में थाना नॉलेज पार्क पर हत्या का मुकदमा दर्ज हैं । आज मैं अपने निजी काम से सूरजपुर गौतमबुद्धनगर आया था कि आप लोगों ने पकड़ लिया । गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त द्वारा पूछताछ में उक्त घटनाओं के अतिरिक्त विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की घटनाओं को अन्जाम देकर शवों को इधर - उधर फैकने की बात स्वीकार की हैं , जिसके संबंध में उक्त अपराधी के घटनाओं में शामिल रहने के संबंध में जानकारी की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त नवीन उर्फ छोटू के विरूद्ध थाना नॉलेज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर पर मु 0 अ 0 सं 0 305 / 2021 धारा 307 / 414 भादवि व अ ० सं ० 306 / 2021 धारा 25 / 27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS