उरई : पर्चे बांटकर महिलाओं को पीएम मातृ वंदना योजना की जानकारी दी

उरई : पर्चे बांटकर महिलाओं को पीएम मातृ वंदना योजना की जानकारी दी

उरई : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह के तीसरे दिन शुक्रवार को जनजागरूकता अभियान चलाया गया। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में योजना संबंधी पर्चे बांटकर पात्र महिलाओं से योजना से लाभ लेने को कहा गया। साथ ही योजना के हेल्पलाइन नंबर 7998799804 की जानकारी दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डकोर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मोहम्मद इदरीश के नेतृत्व में एएनएम व आशाओं ने घरघर जाकर मातृ वंदना योजना दी। ग्राम पिया निरंजनपुर में पहुंची स्वास्थ टीम ने प्रधान गुलाब कुशवाहा की उपस्थिति में विशेष जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम के दौरान डीपीसी अभिषेक मिश्रा द्वारा लोगों को योजना के तहत मिलने वाले लाभ व आवेदन की प्रक्रिया के विषय में विस्तार से बताया। बीसीपीएम विकास चंद्रा ने ग्राम में लाभान्वित महिलाओं की सूची पढ़कर सुनाई और लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। इसी तरह सीएचसी नदीगांव के चिकित्सा अधीक्षक डॉ देवेन्द्र भिटौरिया कि अगुवाई में स्वास्थ्कर्मियों द्वारा जागरूकता रैली निकालकर क्षेत्रीय नागरिकों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना कि जानकारी दी। अभियान में जिला कार्यक्रम सहायक रामकेश कुशवाहा, एएनएम रामजानकी, सुशीला, मंजू, सुनीता, रेशमा, आरती आदि रही।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS