जालौन : 6 से 12 सितंबर तक बनेगा, श्रमिकों का निशुल्क आयुष्मान कार्ड
शासन से 7402 लाभार्थियों की मिलीसूची : डॉ. आशीष
जालौन : जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) डॉ आशीष कुमार झा ने बताया कि पंजीकृत श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 6 सितंबर से 12 सितंबर तक विशेष अभियान चलेगा। इस दौरान जिला मुख्यालय पर शिविर लगेगा। इसमें श्रमिक परिवारों के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड व परिवार से संबंध प्रमाणित करने के लिए राशन कार्ड अवश्य लाएं।
डॉ आशीष ने बताया कि इस संदर्भ में जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी आरके चतुर्वेदी के निर्देशन में शिविर में कार्ड बनाने का काम आयुष्मान मित्र व जन सुविधा केंद्र के संचालकों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन की ओर से कुल 7402 लाभार्थी परिवारों की सूची जनपद के श्रम विभाग में प्राप्त की गई है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से 3906 और शहरी क्षेत्र से 3496 लाभार्थी परिवार योजना के अंतर्गत सम्मिलित हैं।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के 3496 लाभार्थी परिवारों में रामपुरा में 44, उमरी में 5, माधौगढ़ में 4, जालौन में 122 कालपी में 1561, कदौरा में 429, उरई में 916, कोटरा में 232, कोंच में 147 और नदीगांव में 36 लाभार्थी परिवार आयुष्मान योजना के अंतर्गत सम्मिलित हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के 3906 लाभार्थी परिवारों में डकोर विकासखंड के 904, कदौरा के 1147, महेवा के 117, जालौन के 256, कुठौंद के 280, रामपुरा के 60, माधौगढ़ के 50, कोंच के 607, और नदीगांव के 485 लाभार्थी परिवार इस योजना के अंतर्गत सम्मिलित किए गए हैं।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी आरके चतुर्वेदी ने बताया कि सोमवार दिनांक 6 सितंबर से 12 सितंबर तक शासन से प्राप्त सभी लाभार्थी परिवारों को आयुष्मान कार्ड शिविर की व्यवस्था विभाग द्वारा की जाएगी और सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड जन सुविधा केंद्र के संचालक के माध्यम से बनाया जाएगा।