जालौन : क्षय रोग उन्मूलन में नवनिर्वाचित प्रधानों का भी लिया जाएगा सहयोग

जालौन : क्षय रोग उन्मूलन में नवनिर्वाचित प्रधानों का भी लिया जाएगा सहयोग

प्रधानों को ब्लाकवार प्रशिक्षण देकर बताई जाएगी उनकी भूमिका

जालौन : प्रधानमंत्री के आह्वान पर 2025 तक क्षयमुक्त भारत बनाने के लिए सरकार जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग ले रही है। इसी क्रम में अब नवनिर्वाचित प्रधानों को इसके लिए विधिवत प्रशिक्षण देकर क्षय मुक्त भारत अभियान में उनका सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए ब्लाकवार प्रशिक्षण शुरू भी हो गया है।जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सुग्रीवबाबू ने बताया कि  प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2025 तक क्षय रोग की समाप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों को क्षय रोग के विभिन्न पहलुओं जिसमें लक्षण, जांच, उपचार की सुविधाएं, निक्षय पोषण योजना आदि के बारे में प्रशिक्षित किया जाना है। इस बाबत अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है, जिसके मुताबिक, 15 सितंबर से 31 अक्टूबर तक सभी जनपदों में नवनिर्वाचित प्रधानों को शासन की नीतियों के बारे में प्रशिक्षित किया जाना है। जिसके लिए शासन ने बाकायदा प्रशिक्षण माड्यूल जारी किया है। जिसमें नवनिर्वाचित प्रधानों को ब्लाकवार क्षय रोग के बारे में भी प्रशिक्षित किया जाना है। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर ब्लाकवार प्रशिक्षण की तिथियां जारी कर दी गई है। जिसमें 15 व 16 सितंबर को डकोर ब्लाक, 17 व 18 सितंबर को जालौन ब्लाक, 20 व 21 सितंबर को कदौरा ब्लाक, 22 व 23 सितंबर को कोंच ब्लाक, 24 व 25 सितंबर को कुठौंद ब्लाक, 27 व 28 सितंबर को माधौगढ़ ब्लाक, 29 व 30 सितंबर को महेबा ब्लाक, 1 अक्टूबर व 4 अक्तूबर को नदीगांव ब्लाक, 5 अक्टूबर को रामपुरा ब्लाक के नवनिर्वाचित प्रधानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले के सभी 574 प्रधानों को इस प्रशिक्षण के जरिये बताया जाएगा कि वह क्षय रोग उन्मूलन में किस तरह मदद कर सकते हैं। उन्हें राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए ब्लाकवार जिला समन्वयकों को ड्यूटी भी लगा दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS