उरई, जालौन: टीकाकरण के लिए आठ स्थानों पर लगाए जाएंगे विशेष कैंप
संवाद सहयोगी, जालौन : अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के लिए शासन के निर्देश पर टीकाकरण के लिए वृहदकैंप का आयोजन किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में आठ नए स्थानों कैंप लगाए जाएंगे। इसकीतैयारियां पूरी हो गई है। कैंप के करीब 28 हजार डोज उपलब्ध कराई गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऊषा सिंह ने बताया कि इस समय ब्लाक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नगरी स्वास्थ्य उपकेंद्रों, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल और राजकीय मेडिकल कालेज में टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। 3 अगस्त से अब शासन के निर्देश पर विशेष मेगा कैंप आयोजित होंगे। इसके लिए करमेर रोड स्थित संजीवनी क्लीनिक, पीएनबी बैंक के पास स्थित सिंह हेल्थ केयर, इंदिरा पैलेस चुर्खी रोड, करसान रोड स्थित इस्लामिया डिग्री कालेज, राजेंद्रनगर स्थित रामजी लाल पांडेयबालिका इंटर कालेज, बजरिया स्थित रहमानिया मदरसा, टाउनहाल, कोंच बस स्टैंड के पास स्थित मानव विकास सेवा संस्थान में कैंप आयोजित किए जाएंगे।
इस कैंप को सफल बनाने के लिए बाल विकास पुष्टाहार विकास (आईसीडीएस) शिक्षा विभाग, नगरीय निकाय विभागों के साथ समाजसेवी संस्थानों का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कैंपों में उन लोगों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है और उन्हें दूसरी डोज लगाई जानी है। उन्होंने बताया कि सभी लाभार्थियों का टीकाकरण आफ लाइन होगा। टीकाकरण लगावने के लिए पहचान पत्र के रुप में आधार कार्ड, बैंक पास बुक, ड्राइवरी लाइसेंस, पेनकार्ड, वोटर आईकार्ड में से कोई एक पहचानपत्र लाना होगा। नगरीय क्षेत्र में आठ जगह विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं।
टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव प्रभाकर ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी को टीकाकरण कराना जरूरी है। इन कैंपों में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टीकाकरण कराया जाएगा।