जालौन: टीकाकरण के लिए जनपद में 16 अगस्त को होगा मैगा कैंप का आयोजन : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव प्रभाकर

जालौन: टीकाकरण के लिए जनपद में 16 अगस्त को होगा मैगा कैम्प का आयोजन : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव प्रभाकर

जालौन: टीकाकरण के लिए जनपद में 16 अगस्त को लगाए जाएंगे मेगा कैंप

कोविड टीकाकरण से प्रत्येक लाभार्थी को लाभान्वित करने के लिये शासन स्तर से प्रत्येक जनपद में 16 अगस्त को कोविड टीकाकरण मैगा मेगा कैंप का आयोजन किया जायेगा । 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव प्रभाकर ने बताया कि इस क्रम में जनपद की समस्त ब्लाक स्तरीय सी०एच०सी, पी०एच०सी०, स्वास्थ्य उपकेन्द्रो, नगरीय स्वास्थ्य उपकेन्द्रो शासकीय / अशासकीय विद्यालयो, सार्वजनिक स्थलों सहित राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई जिला पुरूष एवं महिला चिकित्सालय उरई में टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेगे । उपरोक्त कोविड टीकाकरण मैगा मेगा कैंप में आई०सी०डी०एस०, शिक्षा, नगर पालिका, नगर पंचायत सहित समस्त विभागों एवं स्वयं सेवी सस्थाओ सगंठनो सें सहयोग की अपील की जाती है साथ ही ऐसे लाभार्थियों से अनुरोध है कि जिन्होने प्रथम डोज के बाद अपनी दूसरी डोज किसी कारणो वस अभी तक नही लगवाई व समय पर अपनी द्वितीय डोज लगवायें । सभी लाभार्थियो का टीकाकरण ऑफ लाइन होगा । लाभार्थियो को टीकाकरण से लाभान्वित होने के लिये अपनी फोटो आई0डी0 (आधार, बैक पासबुक, ड्राईवरी लाइसेन्स, पैन कार्ड, वोटर आई0डी0) में से कोई भी एक आई0डी0 लें जाकर किसी भी टीकाकरण सत्र पर टीकाकरण करा सकतें है । नगरीय क्षेत्र उरई में पूर्व संचालित टीकाकरण सत्रो के अतिरिक्त विशेष सत्रो की सूची निम्नवत है । 

1. जिला मलेरिया कार्यालय बजरिया रोड उरई, 2. सिंह हेल्थ केयर पी०एन०वी० बैक के पास स्टेशन रोड उरई, 3. इन्द्रा पैलेस निकट ठाकुर महेन्द्र सिंह पब्लिक स्कूल चुर्सी रोड उरई, 4. गहोई धर्मशाला सब्जी मण्डी के पास उरई, 5. टाउन हॉल उरई, 6. मानव विकास सेवा संस्थान मुक्ति धाम के पास कोंच बस स्टेंड उरई ।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS