जालौन: टीकाकरण के लिए मेगा कैंप का आयोजन, शहर में छह विशेष बूथ लगे : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऊषा सिंह

जालौन: टीकाकरण के लिए मेगा कैंप का आयोजन, शहर में छह विशेष बूथ लगे : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऊषा सिंह

जालौन: टीकाकरण के लिए उमड़ी भीड़, टीका लगवाने में दिखा उत्साह

टीकाकरण के लिए मेगा कैंप का आयोजन, शहर में छह विशेष बूथ लगे

जालौन, 16 अगस्त 2021 : ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को शहर में छह जगह मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इन कैंपों में दूसरी डोज लगवाने वालों को प्राथमिकता दी गई। टीकाकरण के लिए आए लोगों को वैक्सीन लगाकर उन्हें पर्यवेक्षण में भी बैठाया गया। टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण कराने के लिए शहर में छह जगह विशेष कैंप लगाए गए। जिसमें मोहल्ला बजरिया स्थित जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय के पास, स्टेशन रोड स्थित सिंह हेल्थ केयर में, चुर्खी रोड स्थित ठाकुर महेंद्र सिंह स्कूल, सब्जी मंडी स्थित गहोई धर्मशाला, टाउनहाल, कोंच बस स्टैंड के पास स्थित मानव विकास सेवा संस्थान कार्यालय परिसर में विशेष कैंप लगाया गया। इन मेगा कैंप में बाल विकास पुष्टाहार विभाग, नगर पालिका, शिक्षा विभाग और स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया गया है। इसके अलावा स्थानीय सभासदों ने भी कैंपों में मौजूद रहकर टीकाकरण कराया। 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजीव प्रभाकर ने बताया कि नियमित रुप से जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, राजकीय मेडिकल कालेज व नेत्र चिकित्सालय में टीकाकरण हो रहा है। इसके अलावा ब्लाक स्तरीय सीएचसी, ब्लाक स्तरीय सीएचसी, नगरी स्वास्थ्य केंद्र, उप केंद्रों में भी टीकाकरण के लिए सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। सोमवार को 150 से अधिक सत्र आयोजित किए गए। जिसमें 21 हजार से ज्यादा लोगों को टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें उन लोगों को प्राथमिकता दी गई है, जिन्हें दूसरी डोज लगनी है। दूसरी डोज लगवाने वालों का तत्काल रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगाई गई। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ऊषा सिंह ने बताया कि अब तक 425419 लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 65535 लोगों को दूसरी डोज दी गई है। उन्होंने बताया कि ऐसे में दूसरी डोज लगवाने वालों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि संपूर्ण प्रतिरक्षण के लिए कोरोना का दोनों डोज लगवाना जरूरी है। इसमें लापरवाही न बरते। नजदीकी बूथ पर जाकर टीकाकरण कराए। शहर के मोहल्ला तुलसीनगर निवासी साठ वर्षीय हरिओम गेड़ा ने बताया कि उन्हें दूसरी वैक्सीन लगनी थी। कई दिनों से परेशान थे। आज कैंप में जाकर वैक्सीन लगवा ली। अब खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से वैक्सीन जरूर लगवाने की अपील की।



एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS