जालौन: मुख्यमंत्री योगी कल करेंगे पंचनद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा

मुख्यमंत्री कल करेंगे पंचनद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा

जगम्मनपुर उतरेगा योगी का हेलीकॉप्टर

रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी

जगम्मनपुर, जालौन : विकासखंड रामपुरा क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ से हुई तबाही का मंजर देखने एवं पीड़ितों की सहायतार्थ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पंचनद क्षेत्र का दौरा करेंगे l 

जनपद जालौन के विकास खंड रामपुरा अंतर्गत पांच नदियों से घिरे गांवों में बाढ़ के कारण लगभग दो दर्जन गांव तबाह हो गए , जिसमें सैकड़ों मकान धराशाही अथवा क्षतिग्रस्त हुए हैं एवं हजारों ग्रामीण किसान दाने-दाने को मोहताज हो गए l शासन प्रशासन की ओर से लगातार बाढ़ पीड़ितों की मदद का प्रयास किया जा रहा है , प्रदेश सरकार के मंत्रीद्वय तथा मंडलायुक्त , पुलिस महानिरीक्षक झांसी, जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक जालौन एवं जिले के सभी छोटे बड़े अधिकारी , राजनेता , समाजसेवी बाढ़ प्रभावित गांव में पहुंचकर पीड़ितों से मिलकर उनका दुख दर्द जानने का प्रयास कर रहे हैं एवं उन्हें खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं l 

बाढ़ के कारण हुए नुकसान का आंकलन करने एवं बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों की मदद के लिए किए गए उपायों की समीक्षा करने तथा बाढ़ पीड़ितों का दुख दर्द जानने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 10 अगस्त मंगलवार को हेलीकॉप्टर द्वारा विकासखंड रामपुरा के ग्राम जगम्मनपुर पहुंच रहे हैं वहां वह बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका दुख-दर्द जानेंगे तदुपरांत ग्रामीणों को बाढ़ से बचाने एवं पीड़ितों की मदद करने को लेकर पंडित परशुराम द्विवेदी महाविद्यालय के कान्फ्रेंस रूम में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे l

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS