जालौन: तिरंगा फहरा शहीदों को याद कर 75 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न

जालौन: तिरंगा फहरा शहीदों को याद कर 75 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न

रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी

जगम्मनपुर, जालौन : देश की आजादी की 74 वीं वर्षगांठ 15 अगस्त 'स्वतंत्रता दिवस' हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया l

विकासखंड रामपुरा अंतर्गत ग्राम  जगम्मनपुर में ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत भवन एवं गांधी चबूतरा पर ग्राम प्रधान प्रज्ञादीप गौतम,राममोहन ग्राम पंचायत अधिकारी ने ग्राम पंचायत सदस्यो , प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयो के अध्यापक, अध्यापिकाओं, छात्रों व सैकडों ग्रामवासियों की उपस्तिथि में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा कर देश की आजादी के लिए बलिदान हुए एवं जेल में यातनाएं सहने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा देश के अमर शहीद जवानों को स्मरण कर उन्हें नमन किया व संकल्प लिया कि हम अपने देश की गौरव की रक्षा हेतु सत्य, न्याय, त्याग के मार्ग पर चलकर समाज सेवा करेंगे l इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रज्ञादीप ने उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि हम अपने गांव को स्वच्छ रखेंगे एवं हरा भरा बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर बृक्ष बनने तक उनका संरक्षण करेंगे l साधन सहकारी समिति जगम्मनपुर पर ताहर सिंह यादव अध्यक्ष एवं महेन्द्र प्रताप सिंह सचिव व समस्त संचालक मंडल ने झंडा फहरा कर अमर बलिदानियों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया l सहकारी संघ जगम्मनपुर पर नरेंद्र सिंह सेंगर (टिप्पे) अध्यक्ष एवं मुलू सिंह सेंगर सचिव ने संचालक मंडल के साथ तिरंगा फहरा कर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया ! पंडित परशुराम द्विवेदी महाविद्यालय जगम्मनपुर में पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी (प्रबंधक), डॉ जयवीर सिंह सेंगर प्राचार्य, आशीष पांडे,सतेन्द्र यादव आदि महाविद्यालय स्टाफ ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण किया l



एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS