जालौन : मुख्यमंत्री योगी ने बाढ़ ग्रस्त पंचनद क्षेत्र का दौरा कर पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

मुख्यमंत्री योगी ने बाढ़ ग्रस्त पंचनद क्षेत्र का दौरा कर पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

मुख्यमंत्री योगी ने बाढ़ ग्रस्त पंचनद क्षेत्र का दौरा कर पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारियों पर जताया संतोष

मुख्यमंत्री योगी ने बाढ़ ग्रस्त पंचनद क्षेत्र का दौरा कर पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी -:- जगम्मनपुर, जालौन : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद जालौन के बाढ़ ग्रस्त पंचनद क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया व राहत शिविरों का निरीक्षण कर प्रशासन की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया l 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद जालौन के ग्राम जगम्मनपुर में पंडित परशुराम द्विवेदी महाविद्यालय में बाढ़ से बेघर हुए लोगों के लिए बनाए गए अस्थाई शिविर का निरीक्षण कर प्रशासन की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया व बाढ से बेघर हुए लोगो को राहत सामग्री बितरित की एवं मृतकों के परिजनों को सांत्वना राशि का चेक सौंपा l  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पंचनद क्षेत्र जहां पांच नदियों का संगम है इसमें चंबल पर कोटा बैराज एवं यमुना की हस्ती बांध से बहुत अधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण गंभीर स्थिति हुई है l उन्होंने कहा कि मैंने कल भी औरैया दौरे के दौरान पंचनद क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया और आज भी बाढ़ को देखा अब स्थिति नियंत्रण में है और शीघ्र ही बाढ़ का पानी कम होने की संभावना है l मुख्यमंत्री ने बताया कि बाढ़ ग्रस्त इलाके में राहत एवं बचाव कार्य कराए जा रहे हैं इसके लिए नौकाओं का प्रबंध किया गया है, आवश्यक सेवाओं, दवाओं एवं पशुओं की चारे की व्यवस्था की गई है , जो भूभाग बाढ से अधिक प्रभावित हुए हैं वहां लोगों को राहत शिविरों में विस्थापित किया गया है l उन्होंने जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य संतोष व्यक्त किया l



एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS