परीक्षा की तैयारियों में जुटा प्रशासन, कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन
उरई : जिले में संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड सत्र 2021-23 छह अगस्त को दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह नौ से 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से पांच बजे तक होगी। इसके लिए 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसी तरह माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की प्रशिक्षित स्नातक की परीक्षा भी 7 व 8 अगस्त को दो पालियों में होगी। साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे और दोपहर ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक पांच परीक्षा केंद्रों पर होगी।
जबकि अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के प्रवक्ता पद की लिखित परीक्षा 17 व 18 अगस्त को 23 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इसके अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त को ब्लाक स्तरीय परीक्षा केंद्रों पर सुबह साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक होगी। इस परीक्षा को लेकर बुधवार को डीएम प्रियंका निरंजन ने परीक्षा को लेकर समीक्षा की। डीआईओएस भगवत पटेल ने बताया कि बीएड परीक्षा के लिए संबंधित केंद्र व्यवस्थापक 5 अगस्त को उनके कार्यालय से परीक्षा सामग्री प्राप्त कर लें। परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न बरती जाए। डीएम ने कहा कि परीक्षाएं कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए कराई जाए। मास्क अनिवार्य रुप से पहनना होगा। फोटोकापी की दुकानें न खुलने पाए। पुलिस प्रशासन परीक्षा को शुचिता से कराए। इस बात का ध्यान रखा जाए। उन्होंने केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।