घर पर पिज़्ज़ा टोस्ट कैसे बनाएं ? पिज़्ज़ा टोस्ट बनाने की पूरी रेसिपी

घर पर पिज़्ज़ा टोस्ट कैसे बनाएं ? पिज़्ज़ा टोस्ट बनाने की पूरी रेसिपी  पिज़्ज़ा टोस्ट बनाने की संपूर्ण रेसिपी / विधि | पिज़्ज़ा टोस्ट का कुकिंग टाइम क्या है ?  पिज़्ज़ा टोस्ट कितनी देर में बनकर तैयार हो जाता है? पिज़्ज़ा टोस्ट 25 से 30 मिनट में बनकर तैयार हो जाता है पिज़्ज़ा टोस्ट बनाने की पूरी सामग्री क्या-क्या है : How to make Pizza Toast at home? Pizza Toast recipe Complete Recipe to Make Pizza Toast | What is the cooking time of Pizza Toast? How long does it take to make Pizza Toast? Pizza toast is ready in 25 to 30 minutes What are the complete ingredients for making Pizza Toast: Hindi Recipe

 घर पर पिज़्ज़ा टोस्ट कैसे बनाएं ? पिज़्ज़ा टोस्ट बनाने की पूरी रेसिपी 

पिज़्ज़ा टोस्ट बनाने की संपूर्ण रेसिपी / विधि

पिज़्ज़ा टोस्ट का कुकिंग टाइम क्या है ? 

पिज़्ज़ा टोस्ट कितनी देर में बनकर तैयार हो जाता है?

पिज़्ज़ा टोस्ट 25 से 30 मिनट में बनकर तैयार हो जाता है

पिज़्ज़ा टोस्ट बनाने की पूरी सामग्री क्या-क्या है :

सामग्री: 12 ब्रेड के चौकोर टुकड़े, 200 ग्राम लम्बे बैंगन गोल कटे, नमक आवश्यकता नुसार, तेल पर्याप्त मात्रा में, 1 चम्मच लहसुन पिसा, 200 ग्राम पनीर के पतले चौकोर टुकड़े, 1 कप बारीक कटा हरा धनिया, 1 कप बारीक कटी तुलसी, 1 बड़ी चम्मच जैतून का तेल । 

पिज़्ज़ा टोस्ट बनाने की पूरी रेसिपी / विधि

विधि : बैंगन के टुकड़ों पर नमक बुरककर 30 मिनट के लिए छलनी में रख दें । फिर साफ ठंडे पानी से धोकर किचन पेपर से पौंछ लें । 
तेल गर्म करके बैंगन के टुकड़ों को सुनहरा फ्राई करके निकाल लें ।
ओवन को 170° पर गर्म करें । 
एक प्याले में जैतून का तेल और लहसुन घोलें, फिर ब्रैड के टुकड़ों पर दोनों ओर ब्रश कर दें । 
टुकड़ों को 8-10 मिनट या ब्राउन होने तक ओवन में बेक करें, फिर निकाल लें ।
अब प्रत्येक ब्रैड पीस के ऊपर फ्राइड बैंगन का एक टुकड़ा तथा एक टुकड़ा पनीर रख दें ।
सभी ब्रैड पीस को बेकिंग ट्रे में रखकर 5-6 मिनट ग्रिल कर लें ।
हरा धनिया व तुलसी बुरककर गर्म - गर्म सर्व करें । सविंग : 4-6 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS