उरई : तीसरे दिन के 45+ लोगो के वैक्सीन कैम्प मे 80 लोगो ने वैक्सीन लगवायी

रिपोर्ट :- संजीव सिपौल्या  उरई : तीसरे दिन के 45+ लोगो के वैक्सीन कैम्प मे 80 लोगो ने वैक्सीन लगवायी
रिपोर्ट :- संजीव सिपौल्या

 उरई : तीसरे दिन के 45+ लोगो के वैक्सीन कैम्प मे 80 लोगो ने वैक्सीन लगवायी

उरई : जिला प्रशासन के निर्देशन मे नगर पालिका उरई, भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान मे चलाये जा रहे 45+ लोगो के वैक्सीनेशन के तीसरे दिन के कैम्प का भव्यता के साथ रिविन काटकर उद्याटन श्री सुनील शुक्ला सिटी मजिस्ट्रेट एवं नगर पालिका के चैयरमैन अनिल बहुगुणा ने किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष इं0 अजय इटौरिया, शाखा अध्यक्ष डा0 सी0पी0 गुप्ता, लखनलाल चंदइया, लक्ष्मण दास बबानी, युद्धवीर सिंह कंथरिया, डाॅ0 ममता स्वर्णकार, शशि सौमेन्द्र सिंह, प्रीति बंशल, मोहित सिपोल्या, कल्पना कनकने, सुमन शर्मा, अनिल चतुर्वेदी, पिन्टु अग्रवाल, अलीम सर, शक्ति स्वरूप महेश्वरी, सीता शरण गौतम, सभासद अनिल तिवारी, प्रवीण अहिरवार, श्री श्याम सुंदर चैधरी ने वैक्सीनेशन के लिए 45$ लोगो मे वेक्सीन लगवाने एवं सक्रियता लाने के लिए गौतल बुद्ध स्कूल, करमेर रोड, उरई मे वैक्सीनेशन कैम्प मे पहुँचने की घर घर जाकर सम्पर्क किया। आज का सम्पर्क अभियान प्रातः 7ः30 बजे करमेर रोड एवं राजेन्द्र नगर की बस्ती मे नगर पालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा, भारत विकास परिषद से अजय इटौरिया, डा0 सी0 पी0 गुप्ता, श्रीमती शशी सौमेन्द्र सिंह, प्रीति बंसल, डा0 ममता स्वर्णकार, लक्ष्मणदास बबानी की अगवानी मे हुआ। आज के सम्पर्क अभियान मे लोगो के अन्दर पनपी वैक्सीन से सम्बधित अवधारणाओ को दूर किया और बैक्सीन लगाने के लिए तैयार किया। आज वैक्सीनेशन कैम्प के उद्याटन पर सिटी मजिस्टैªट श्री सुनील सक्सेना ने भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों इ0 अजय इटौरिया, डा0 सी0पी0 गुप्ता, श्री मती शशि सौमेन्द्र सिंह, डा0 ममता स्वर्णकार से पिछले दोनो वैक्सीनेशन कैम्प मे 40 लोगो के वैक्सीन लगवाने पर बधाई देते हुए आज का 70 लोगो को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया। जो आज 80 लोगो की वैक्सीन लगवाकर लक्ष्य सभी लोगो के सहयोग से पूर्ण किया। कल वैक्सीनेशन कैम्प गायत्री आगनवाड़ी, बघोरा मे लगेगा। इस कैम्प का लक्ष्य 100 लोगो को वैक्सीन कराने का रखा गया। इसकी जिम्मेदारी अलीम सर, लक्ष्मण बबानी, ममता स्वर्णकार को दी गयी। आज के वैक्सीनेशन कैम्प के संयोजक डा0 सी0पी0 गुप्ता एवं शशि सौमेन्द्र सिंह ने सभी लोगो का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया। एवं विद्यालय के प्रबन्धक श्री श्याम सुंदर चैधरी एवं प्रधानाचार्य का विशेष आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS