उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी द्वारा ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता का आयोजन


 उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी द्वारा ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता का आयोजन 

प्रतिभाग हेतु वीडियों बनाकर 20 जून, 2021 तक वाहट्सअप नम्बर 9335925927 पर भेजा जा सकता है

लखनऊः दिनांकः 18 जून, 2021 : उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी द्वारा कोविड-19 की महामारी के दृष्टिगत सिंधी गायन प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन आनलाईन माध्यम से किया जायेगा। प्रतियोगिता को चार वर्गों में आयोजित किया गया है। प्रत्येक वर्ग के प्रतिभागी को कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु न्यूनतम 02 मिनट से अधिकतम 3 मिनट तक कोई सिन्धी गीत, भजन अथवा लाडा का वीडियों बनाकर 20 जून, 2021 तक निर्धारित वाहट्सअप नम्बर 9335925927 पर भेजा जाना होगा। यह जानकारी आज यहां उत्तर प्रदेश सिन्धी अकादमी, लखनऊ के उपाध्यक्ष श्री नानकचन्द्र लखमानी ने दी। 

उपाध्यक्ष श्री लखमानी ने बताया कि कार्यक्रम में निर्णायकों द्वारा विजयी घोषित किये जाने पर विजयी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं पांच सांत्वना पुरस्कार क्रमशः रू0 3000/- 2000/- 1000/- 500/- तथा पुस्तकें एवं सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे। उक्त के साथ ही कार्यक्रम में समस्त प्रतिभागियों को सिन्धी पुस्तकें एवं सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे। 

बाल सिन्धी गायन प्रतियोगिता हेतु 10 वर्ष तक की आयु के बालक/बालिकाएं, युवा सिन्धी गायन प्रतियोगिता हेतु 11 वर्ष से 20 वर्ष तक आयु के युवक एवं युवतियां, वयस्क सिन्धी गायन प्रतियोगिता हेतु 20 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयुवर्ग के तथा वरिष्ठ सिन्धी गायन प्रतियोगिता हेतु 60 से अधिक आयु के वरिष्ठ पुरूष व महिलायें पात्र होंगे।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS