जालौन: नगर पालिका उरई एवं भारत विकास परिषद द्वारा वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन

जालौन: नगर पालिका उरई एवं भारत विकास परिषद द्वारा वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन

रिपोर्ट :- संजीव सिपौल्या

आज जिला प्रशासन के निर्देशन मे नगर पालिका उरई एवं भारत विकास परिषद के द्वारा 45+ लोगो मे वेक्सीन मे जो शिथिलता थी, उसमे सक्रियता लाने के लिए सनातन धर्म इण्टर कालेज मे झाँसी रोड उरई मे एक वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प मे 45+ लोगो को वैक्सीनेशन कैम्प मे पहुँचाने के लिए नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार एवं भारत विकास परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष के नैतृत्व मे प्रातः 7ः30 बजे झाँसी रोड एवं ईदगाह की बस्ती मे भारत विकास परिषद के अध्यक्ष लखनलाल चंदइया, प्रान्तीय टीम से लक्ष्मणदास बबानी, जिलाध्यक्ष राजेश निगोतिया, रीतेश तरसौलिया, मैथलीशरण शाखा से बृजकिशोर गुप्ता सचिव, महावीर सरावगी आॅडीटर, अशुतोष शर्मा, गिरजा कुमार  एकेडमी के प्रधानाचार्य मोहल्ले के सभासद जीतेन्द्र अहिरवार, अनिल चतुर्वेदी  सभासद  , ने टोली बनार घर सम्पर्क किया। लोगो के अन्दर पनपी वैक्सीन से सम्बधित अवधारणाओ को दूर करते हुए बैक्सीन लगाने के लिए तैयार किया। आज वैक्सीन कैम्प मे 45+ लोगो ने वैक्सीनेशन करवाया। आज वैक्सीन लगवाने वाले लोगो मे बहुत उत्साह था। वही भारत विकास परिषद की पूरी टीम ने बैक्सीन लगाने वाले लोगो को फल वितरित किये। मास्क वितरित किये। एवं भारत विकास परिषद की पूरी टीम को दुआये दी कि आपने घर आ करके हम लोगोे के मन मे फैली भ्रान्तियाँ को दूर किया। आज हम वैक्सीन लगाकर बहुत खुश है। वैक्सीन लगाने वाले लोगो ने सभी से कहा कि वैक्सीन लगवाये और कोरोना को भगाये।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS