भारतीय नौसेना ने केरल के सभी सरकारी अस्पतालों के अग्नि सुरक्षा अंकेक्षण के संचालन में सहायता की
केरल के विभिन्न जिलों में सरकारी अस्पतालों का अग्नि सुरक्षा ऑडिट कराने के बारे में केरल सरकार के मुख्य सचिव के अनुरोध के फलस्वरूप दक्षिणी नौसेना कमान ने एर्नाकुलम जिले के विभिन्न अस्पतालों का अग्नि सुरक्षा ऑडिट कराने के लिए दिनांक 14 मई 2021 को पांच टीमों को तैनात किया।
प्रारंभिक आकलन के बाद और सभी जिलों में स्थित कुल अस्पतालों में किए जाने वाले ऑडिट की बात को ध्यान में रखते हुए केरल के शेष 13 जिलों में अस्पतालों का ऑडिट शुरू करने के लिए दिनांक 17 मई 2021 से 22 अतिरिक्त टीमों को तैनात किया गया। कुल 140 सरकारी/ तालुक अस्पतालों और अन्य उपचार केन्द्रों/ कोविड मामलों को देखने वाले केंद्रों में से 101 का ऑडिट पूरा कर लिया गया है और टीमों के शेष अस्पतालों का ऑडिट दिनांक 30 मई 2021 तक पूरा कर लिए जाने की संभावना है।
कासरगोड, कन्नूर और कोझिकोड जिलों में स्थित अस्पतालों का ऑडिट करने के लिए आईएनएस जमोरिन और एझिमाला स्थित भारतीय नौसेना अकादमी की टीमों को तैनात किया गया तथा कोयंबटूर में आईएनएस अग्रणी की टीमों को पालक्काड़ में स्थित अस्पतालों का ऑडिट करने के लिए तैनात किया गया।
टीमों ने सभी स्थानों पर जिला प्रशासन के कर्मचारियों और अस्पताल स्टाफ से बातचीत की। प्रारंभिक निष्कर्ष एवं सिफारिशों की सूचना अस्पतालों और राज्य प्रशासन को दे दी गई है। सभी नामित अस्पतालों का ऑडिट पूरा होने पर एक विस्तृत रिपोर्ट भेज दी जाएगी।