एम0एस0पी0 के तहत गेहूं खरीद कार्य पूरी सक्रियता से किया जाए, प्रत्येक क्रय केन्द्र पर पारदर्शी व्यवस्था रहे
गेहूं खरीद के दौरान कोविड प्रोटोकाॅल का पालन किया जाए
लखनऊ: 09 अप्रैल, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि एम0एस0पी0 के तहत गेहूं खरीद कार्य पूरी सक्रियता से किया जाए। प्रत्येक क्रय केन्द्र पर पारदर्शी व्यवस्था रहे।
किसानों की सुविधा के लिए गेहूं खरीद केन्द्र पर बैठने, पेयजल तथा छाया का इन्तजाम रहे। गेहूं खरीद के दौरान कोविड प्रोटोकाॅल का पालन किया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क के अनिवार्य उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाए।
मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक बैठक में गेहूं खरीद कार्य की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने गेहूं खरीद केन्द्रों पर सेनिटाइजर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर तथा पल्स ऑक्सीमीटर की उपलब्धता रहे। उन्होंने किसानों की सुविधा के लिए गेहूं खरीद के सम्बन्ध में हेल्पलाइन संचालित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, पुलिस महानिदेशक श्री हितेश सी0 अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना श्री नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास श्री मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, राहत आयुक्त श्री रणवीर प्रसाद, सूचना निदेशक श्री शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।