मुख्यमंत्री योगी ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जनपद बागपत निवासी सेना के हवलदार श्री पिंकू कुमार के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी

मुख्यमंत्री योगी ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जनपद बागपत निवासी सेना के हवलदार श्री पिंकू कुमार के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी

मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जनपद बागपत निवासी सेना के हवलदार श्री पिंकू कुमार के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी   
मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रु0 की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की   
परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा 

लखनऊ: 28 मार्च, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जनपद बागपत निवासी सेना के हवलदार श्री पिंकू कुमार के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। 

मुख्यमंत्री जी ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने शहीद श्री पिंकू कुमार के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS