थाना चकेरी कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश
आज दिनाँक 6.12.2020 श्रीमान डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर नगर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी व श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक छावनी के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक चकेरी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 6.12.2020 को थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर की पुलिस द्वारा तलाश वांछित अपराधी थाना क्षेत्र में मामूर थे कि मुखविर खास सूचना मिली कि मु0अ0सं0 | 1001/2020 धारा 363/366/354 भादवि0 व 7/8 पास्को एक्ट मे वांछित पवन कुमार कही जाने की फिराक में रामादेवी चौराहे टेम्पो स्टेण्ड दीपाली स्वीट के सामने खडा है, इस सूचना पर उ0नि0 राजपाल सिंह चौकी प्रभारी सनिगवाँ थाना चकेरी कानपुर नगर मय हमराह पुलिस बल के शातिर दुराचारी अभि0 पवन कुमार पुत्र रामशंकर नि0 ग्राम कलवापुर थाना महाराजपुर जनपद कानपुर नगर उम्र 21 वर्ष को रामादेवी चौराहे टेम्पो स्टेण्ड दीपाली स्वीट के सामने से समय 10.45 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसका थाना हाजा पर मु0अ0सं0 1001/2020 धारा | 363/366/354 भादवि0 व 7/8 पास्को एक्ट पंजीकृत हैं अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम : 1. उ0नि0 राजपाल सिंह चौकी प्रभारी सनिगवाँ थाना चकेरी कानपुर नगर 2. हे0का0 317 सुशील कुमार सिंह चौकी सनिगवाँ थाना चकेरी कानपुर नगर